ग्वालियर।जिले में एक बार फिर हिंदू महासभा के सदस्यों ने गोडसे की चिंगारी को भड़का दिया है. शहर स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में हिंदू महासभा सदस्यों ने रविवार को बापू के हत्यारे गोडसे के नाम सेगोडसे ज्ञानशालाका उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू महासभा के पुरुष और महिला सदस्य शामिल हुए. गोडसे ज्ञानशाला के उद्घाटन के बाद एक बार फिर पूरे प्रदेश में नाथूराम गोडसे पर सियासत शुरू हो गई है. जिसे लेकर ETV भारत की टीम सोमवार को हिंदू महासभा कार्यालय पहुंची और सदस्यों से कर जानने की कोशिश की कि आखिरकार बापू के हत्यारे गोडसे को लेकर वे क्या सोचते हैं और उनकी क्या मंशा है.
जन-जन तक पहुंचाएंगे गोडसे की विचारधारा
हिंदू महासभा कार्यालय में सोमवार को गोडसे ज्ञान पाठशाला में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. ETV भारत ने जब वहां मौजूद सदस्यों से पूछा कि इस ज्ञान पाठशाला का क्या उद्देश्य है, तो उन्होंने कहा ज्ञान पाठशाला के जरिए हम लोगों को गोडसे की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने इस देश में जो भागीदारी निभाई है. देश के लोग उन्हें गलत समझते हैं, उनको पूरी सच्चाई ज्ञान पाठशाला के जरिए बताया जाएगा. साथ ही यहां पाठशाला में आरक्षण पर हिंदू महासभा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें-हिंदू महासभा ने किया नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन
असली इतिहास को लोगों के सामने लाना है
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि हम असली इतिहास को लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. इतिहास में जो चीजें दबा दी गई हैं, गोडसे को लोग बुरा समझते हैं. हम उनकी असली सच्चाई बता रहे हैं.
अगर सरकार की नजर में गलत है तो यह गलत काम करते रहेंगे
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेसियों ने जिस इतिहास को दबा दिया था, गोडसे को देशद्रोही बताया, उसे हम लोगों के सामने ला रहे हैं. गोडसे एक सच्चे देशभक्त हैं. हिंदुत्ववादी हैं. उनके सच को लोगों तक सामने ला रहे हैं. अगर पार्टी और सरकार को गलत लगता है, तो हम गलत करते रहेंगे. हिंदू महासभा का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, इस सच्चाई को लोगों के सामने लाना.