ग्वालियर।जिले के डबरा और भितरवार अनुविभाग के किसानों ने खड़ी धान की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग की थी, जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर भितरवार क्षेत्र में बने हरसी डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया, जिससे किसानों को खड़ी धान की फसल की सिंचाई के लिए पानी मिल गया.
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के डबरा-दतिया दौरे के दौरान, क्षेत्र के किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद खुद गृहमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया था कि, जल्द ही हरसी डैम से नहरों से पानी छोड़ जाएगा. जिसके बाद बड़ी संख्या में जिला ग्रामीण बीजेपी अध्यक्ष कौशल शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता और किसान सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी हरसी डैम पहुंचे, जहां पूजा- अर्चना कर डैम के गेट खोले गए ओर नहर में पानी छोड़ा गया.
नहर में पानी छोड़ते ही किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली. वहीं किसानों का कहना है की, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने से क्षेत्र में अच्छी धान की फसलें हो सकेंगी. इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद दिया है.
हरसी डैम से नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और किसान हरसी डेम पहुंचे थे. जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी ने बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा की, नहरों से किसानों को पानी मिलेगा ये अच्छी बात है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजेपी जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है. यह पूरी तरह से शासन के नियमों की अवेहलना है. रंगनाथ तिवारी ने इसे बीजेपी का उपचुनाव के लिए राजनीतिक स्टंट भी बताया.