ग्वालियर।12 मई को होने वाले ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतदान को लेकर बीजेेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर मैराथन जनसंपर्क किया जा रहा है. जिसके चलते आज उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और कलाकारों के साथ संवाद किया. लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग अपील की.
राजनीति में धर्म के हस्तक्षेप सबसे आदर्श स्थिति - बीजेपी प्रत्याशी - political news
बीजेेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और कलाकारों के साथ संवाद किया. लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग अपील की.
प्रत्याशी शिरोड़कर ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी की आवश्यकता है वही एकमात्र विकल्प है जो देश की उन्नति में बेहद जरूरी है. देश की वर्तमान राजनीति में साधु-संतों के बढ़ती मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि देश में राजा से ज्यादा आदर संतों का रहा है और उनके ही मार्गदर्शन में हमेशा काम किया गया है. जिसे लेकर कभी कोई टकराव की स्थिती नहीं रही.
साधु संतों के राजनीति में सक्रिय होने पर उन्होंने कहा कि राज सत्ता पर धर्म सत्ता का मार्गदर्शन हमेशा से रहा है और राजसत्ता ने हमेशा धर्म सत्ता के मार्गदर्शन में ही काम किया है. ऐसे में वर्तमान परिदृश्य में भी ऐसी स्थिति ही सबसे आदर्श स्थिति होगी.