ग्वालियर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी की कमान खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के हाथों सौंप दी गई है. बीजेपी ने राकेश सिंह की जगह सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
वीडी शर्मा के रूप में प्रदेश बीजेपी को मिला युवा चेहरा: लोकेंद्र पाराशर - vd sharma named new president of madhya pradesh bjp
मध्यप्रदेश में बीजेपी की कमान सांसद वीडी शर्मा को सौंपी गई है. इस मौके पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि प्रदेश को अध्यक्ष के रूप में एक युवा चेहरा मिला है.
इस मौके पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक युवा चेहरा मिला है, जिसकी पहचान संघर्ष करने वाले के रूप में होती है. यह अध्यक्ष एक ऐसे समय में मिला है, जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अराजकता और भ्रष्टाचार में डूबी है. इस समय बीजेपी को मध्य प्रदेश में बड़े संघर्ष की आवश्यकता है और निश्चित ही वीडी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी मध्यप्रदेश में बड़ा संघर्ष करेगी और सरकार को जनहित के काम करने पर मजबूर कर देगी.