ग्वालियर।ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में आधी रात को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों के साथ सरिया और डंडों से बुरी तरह मारपीट की. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके.
ग्वालियर में अज्ञात बदमाशों ने राहगीरों को पीटा, तीन घायल - ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र
ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में आधी रात को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों के साथ सरिया और डंडों से बुरी तरह मारपीट की.
दरअसल ग्वालियर के नदी गेट से लेकर छप्पर वाला पुल तक करीब आधा किलोमीटर के दायरे में अज्ञात बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों का आधे घंटे तक आतंक रहा. उन्होंने राह चलते लोगों पर रॉड और लाठियों से हमले किए और बाइक, कार सवारों को जमकर पीटा. एक युवक को इस मारपीट में गले पर गंभीर चोट आई है, वहीं एक मजदूर के दोनों पैरों में इन बदमाशों ने सरिए और डंडे मारे. दोनों लोगों ने किसी तरह इंदरगंज थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पुलिस ने हुलिए के आधार पर इन आरोपियों को तलाशना शुरू किया है और आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना है. इस मामले में रहीम हुसैन, अरुण शर्मा और नरेंद्र प्रजापति नाम के व्यक्ति घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि, बदमाशों की तलाश की जा रही है, जो भी बदमाशों के बारे में जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस ने इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.