ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अग्निपथ स्कीम मानव संसाधन के तहत युवाओं को स्किल्ड डेवलप करने वाला कदम है. सरकार के खर्च पर युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा. भ्रमित करने वाले राजनीतिक लोग हैं. जब भी देश रिफॉर्म करता है, सुधार करता है तो कुछ लोग भ्रमित करने का काम करते है. हमें 75 साल में कहीं तो खड़ा होना पड़ेगा.
एक दिन पहले हुआ था उत्पात :बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने अग्निपथ भर्ती परीक्षा को लेकर जमकर उत्पात मचाया था. इन युवाओं ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर तोड़फोड़ की और इसके बाद वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर रखी हुई ट्रेनों की कांच फोड़े, वहीं रेल की पटरियां को उखाड़ा और जमकर उत्पात मचाया. युवाओं द्वारा उत्पात के बाद शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.