ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखकर ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण (Doubling of Guna Maxi track) कराने की मांग की है. उन्होंने मंत्री को बताया कि ग्वालियर से गुना और मक्सी के बीच करीब 400 किलोमीटर का रेलमार्ग सिंगल ट्रैक है, जिसकी वजह से यहां ट्रेनों का आवागमन कम हो रहा है. ट्रैक के दोहरीकरण से यहां ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों के इस ट्रैक से नहीं गुजरने की वजह से इस क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) जब से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बने हैं, हवाई सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, प्रदेश ही नहीं बल्कि ग्वालियर-चंबल संभाग को हाल ही में कई बड़े शहरों और स्टेट के लिए सीधे हवाई सेवा से जोड़ा है. अब उनका ध्यान ग्वालियर-गुना के बीच सिंगल रेलवे ट्रैक पर पड़ी है, जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि ग्वालियर से गुना और मक्सी के बीच करीब 400 किलोमीटर सिंगल रेलवे ट्रैक है, यहां डबल ट्रैक नहीं होने की वजह से कम ही ट्रेनों का आवागमन हो पाता है, ऐसे में इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं भी सीमित हो जाती हैं, इसलिए सिंगल ट्रैक को डबल ट्रैक करना जरूरी है.