मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jyotiraditya Scindia ने रेल मंत्री को लिखा पत्र: ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग - सिंधिया ने लिखा पत्र

ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखा है. हवाई सेवा विस्तार के बाद अपने गढ़ में विकास की रेल दौड़ाने की कोशिश में हैं.

Union Minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 26, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:40 AM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखकर ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण (Doubling of Guna Maxi track) कराने की मांग की है. उन्होंने मंत्री को बताया कि ग्वालियर से गुना और मक्सी के बीच करीब 400 किलोमीटर का रेलमार्ग सिंगल ट्रैक है, जिसकी वजह से यहां ट्रेनों का आवागमन कम हो रहा है. ट्रैक के दोहरीकरण से यहां ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों के इस ट्रैक से नहीं गुजरने की वजह से इस क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) जब से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बने हैं, हवाई सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, प्रदेश ही नहीं बल्कि ग्वालियर-चंबल संभाग को हाल ही में कई बड़े शहरों और स्टेट के लिए सीधे हवाई सेवा से जोड़ा है. अब उनका ध्यान ग्वालियर-गुना के बीच सिंगल रेलवे ट्रैक पर पड़ी है, जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि ग्वालियर से गुना और मक्सी के बीच करीब 400 किलोमीटर सिंगल रेलवे ट्रैक है, यहां डबल ट्रैक नहीं होने की वजह से कम ही ट्रेनों का आवागमन हो पाता है, ऐसे में इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं भी सीमित हो जाती हैं, इसलिए सिंगल ट्रैक को डबल ट्रैक करना जरूरी है.

ग्वालियर-चंबल में शिवराज-महाराज-नाराज में बंटी भाजपा तो मंत्री ने दिखाए कांग्रेस के 'तीन टुकड़े'

पत्र में सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने लिखा- यदि यह ट्रैक डबल ट्रैक हो जाता है तो ग्वालियर-मुम्बई रेलमार्ग की कुछ बड़ी ट्रेनों को इस ट्रैक पर चलाया जा सकता है, जिससे मुख्य ट्रैक पर ट्रैफिक लोड कम होगा, साथ ही यहां के लोगों को भी नई ट्रेन मिल जाएगी. इस ट्रैक को डबलिंग और इलेक्ट्रीफिकेशन के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं. इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य पूरा हो चुका है. डबलिंग के (Railway Track Doubling) कार्य को जल्द शुरू कराने की जरूरत है. वर्ष 2012-13 में उनके प्रयासों से इसका सर्वे कार्य मंजूर हुआ था, जो वर्ष 2017 में पूरा होकर सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए पेंडिंग है. इस सर्वे कार्य की अनुमानित लागत 2822 करोड़ रुपए है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details