मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया बोलेः 2 महीनों में 4 लाख तक होगी हवाई यात्रियों की संख्या, प्री-कोविड फेज वाली दिखेगी रौनक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में एविशन सेक्टर की रौनक कोविड से पहले वाली फेज की तरह होगी. अगले दो महीनों में घरेलू उड़ान में यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की बात सिंधिया ने की. (union minister jyotiraditya scindia)

union minister jyotiraditya scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 21, 2022, 11:00 PM IST

ग्वालियर। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगले दो माह में घरेलू उड़ानों के हवाई यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. उन्होंने राज्यों से एवीएशन टरबाइन फ्यूल पर टैक्स कम करने का भी आग्रह किया है, ताकि देश के विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके. बता दें कि कोविड महामारी से पहले घरेलू एयरलाइंस के जरिये प्रतिदिन चार लाख लोग यात्रा करते थे. महामारी की दूसरी लहर के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी थी लेकिन नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई.

संकट के दौर से निकलना जरूरी
अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि क्षमता और किराये की सीमा निर्धारित करने के पीछे एक मकसद था. ताकि हर विमानन कंपनियां क्राइसेस के दौर में टिके रह सकें और सभी को कुछ बाजार हिस्सेदारी और राजस्व प्राप्त हो सके. बता दें कि एयरलाइंस को 18 अक्टूबर 2021 से पूरी क्षमता से परिचालन की अनुमति दी गई थी.

हाशिए पर क्यों है एमपी की एविएशन इंडस्ट्री, जानिए एविएशन एक्सपर्ट प्राची बलुआपुरी से ईटीवी भारत पर

उबर रहा एविशन सेक्टर
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि नवंबर, दिसंबर में हमने प्रतिदिन 3.8 से 3.9 लाख यात्रियों की संख्या को छू लिया और यह कोविड-पूर्व के स्तर के पास था. लेकिन तीसरही लहर में ओमीक्रोन के बाद यात्रियों की संख्या घटकर 1.6 लाख प्रतिदिन पर आ गई. इसमें करीब 65 से 70 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं रविवार को यात्रियों की संख्या 3.5 लाख रही. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने घरेलू एयरलाइंस से 64.08 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.14 प्रतिशत कम है. पिछले साल जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या 77.34 लाख रही थी.

(union minister jyotiraditya scindia)

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details