ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान के कई कोर्सों की मान्यता बीच सत्र में खत्म किए जाने से छात्रों के भविष्य पर असर पड़ रहा है. UCG से मान्यता की कवायद में जुटी यूनिवर्सिटी फिलहाल बीच सत्र में ही डिग्री पूरी करने के लिए कुछ काउंसलर अप्वाइंट कर दिए हैं.
स्नातक पाठ्यक्रम की मान्यता यूजीसी ने बीच सत्र में ही खत्म की, डिस्टेंस एज्यूकेशन के छात्र हो रहे हैं परेशान
ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान के कई कोर्सों की मान्यता बीच सत्र में खत्म किए जाने से डिस्टेंस एजुकेशन के छात्र परेशान हो रहे हैं.
दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में विभिन्न स्नातक परीक्षाओं और MBA की डिस्टेंस एजुकेशन लंबे अरसे से चल रही है, लेकिन कुछ कारणों के चलते UGC ने बीच सत्र में BSC, B.COM और BA की मान्यता खत्म कर दी. इस बीच जिन छात्रों ने अपने कुछ सेमेस्टर खत्म कर लिए हैं और कुछ बाकी रह गए हैं, उनके लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने बिना UGC के संज्ञान में लाए अपने यहां शिक्षकों की भर्ती कर ली है.
विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कोर्स पूरा कराने के लिए काउंसलर रखना आवश्यक थे, इसलिए ये कार्रवाई की गई है वहीं UGC से भी विश्वविद्यालय निरंतर संपर्क में है और मान्यता बहाली के लिए प्रयास कर रहा है. फिलहाल डिस्टेंस एजुकेशन में सिर्फ MBA के कोर्स में ही छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है.