मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसोसिएशन ने की ये मांग

ग्वालियर में एक ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर एसोसिएशन ने शासन से मांग की है कि, ड्राइवरों की हर 200 किलोमीटर पर जांच की जाए, जिससे की उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.

Truck driver's corona positive report
ट्रक ड्राइवर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

By

Published : Apr 21, 2020, 10:03 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन में जरूरी सामानों की सप्लाई बाधित ना हो, इसके लिए मालवाहक वाहनों को सामान लाने और ले जाने की छूट दी गई है, लेकिन ग्वालियर में ट्रक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रक एसोसिएशन ने इस पर चिंता जाहिर की है. ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि, हर 200 किलोमीटर के बाद ड्राइवर की मेडिकल जांच होनी चाहिए, जिससे की संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही एसोसिएशन ने ट्रक ड्राइवरों के लिए पीपीई किट की भी मांग की है.

ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ग्वालियर में ट्रक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन सहित मध्यप्रदेश ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवरों की सेहत को लेकर चिंता जताई है. इंदौर स्थित मध्यप्रदेश ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की इकाई ने इस बारे में प्रशासन से ट्रक ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच करने की मांग की है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि, ट्रक ड्राइवर 1 जिले से दूसरे जिले में लगातार आना-जाना कर रहे हैं, लेकिन इनके स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है.

एसोसिएशन के मुताबिक ट्रक ड्राइवर एक से दूसरे जिले में जा रहा है, जिससे वो कई लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए हर 200 किलोमीटर के बाद ट्रक ड्राइवर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही ड्राइवरों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिससे कि वे संक्रमित होने से बच सकें. उनका कहना है कि, जबलपुर से जो संक्रमित फरार हुआ था, उसने भी ट्रक में बैठकर सफर किया था. ऐसे में एसोसिएशन ने यह भी राय दी है कि, कोई ट्रक ड्राइवर किसी को लिफ्ट न दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details