मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इस बार नहीं लगा तिब्बती मार्केट, कोरोना के चलते रहा सूना

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार तिब्बत से आने वाले कारोबारियों को ग्वालियर शहर में आने के लिए मना कर दिया गया है, जिसकी वजह से स्थानीय दुकानदारों ने अनुमति लेकर गर्म कपड़ों का बाजार सजाया है, लेकिन यहां कम संख्या में लोग पहुंच रहे है.

By

Published : Jan 3, 2021, 9:39 AM IST

Published : Jan 3, 2021, 9:39 AM IST

Tibetan market was not run
नहीं लगा तिब्बती मार्केट

ग्वालियर। हर साल ठंड के समय तिब्बती कारोबारी शहर के फूलबाग इलाके में अपनी दुकान लगाया करते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने उन्हें आने से मना कर दिया गया. लिहाजा स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम से अनुमति लेकर 2 महीने के लिए गर्म कपड़ों का बाजार सजाया है, लेकिन कम संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है.

नहीं लगा तिब्बती मार्केट
नहीं लगा तिब्बती मार्केट

कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोगों की माली हालत खराब हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर ठंड के मौसम में बाजार सूना पड़ा हुआ हैं. दुकानदारों का कहना है कि वह बाहर से माल मंगवाकर अपनी दुकानें सजा रहे हैं, लेकिन कोरोना के चलते ग्राहक खरीददारी करने नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details