मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीचर के सूने घर पर चोरों ने की चोरी की वारदात, उड़ा ले गए लाखों का कैश और गहने - बहोड़ापुर पुलिस

ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के एक शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने पौने चार लाख रुपये कैश और ज्वैलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत तुरंत बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

शिक्षक के घर लाखों की चोरी

By

Published : Aug 13, 2019, 1:34 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. ऐसा ही कुछ ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले रोशन धाकड़ के घर हुआ जब अज्ञात चोरों ने पौने 4 लाख नकद और गहनों की चोरी करके फरार हो गए.

शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी
रोशन लाल धाकड़ पेशे से शिक्षक हैं, उन्होंने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के यहां श्योपुर गए हुए थे. सोमवार सुबह जब दूध वाला दूध देने आया तो घर का ताला टूटा देख तुरंत मामले की जानकारी दी. खबर मिलते ही रोशनलाल वापस लौटे. बहोड़ापुर पुलिस ने मामले की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को चोरों के बारे में सुराग लगाने में जुटी है. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details