ग्वालियर।ग्वालियर-चंबल अंचल में रविवार को भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दोपहर 12 बजे तक यहां तेज गर्मी थी और तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेट के करीब था. लेकिन अचानक से 2 बजे के बाद मौसम में तब्दीली आई. और बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से जरूर थोड़ी राहत की सांस मिली है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में मई और जून के महीनों को भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. जब यहां तापमान 47 से 48 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास पहुंच जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 1 मई से शुरू हुआ है, जो अभी तक जारी है. इस कारण मौसम में नमी बनी हुई है. अधिकतम तापमान भी 41 और 42 डिग्री सेंटीग्रेट से ज्यादा नहीं हो रहा है. लेकिन रात के तापमान में बढ़ोतरी मापी गई है और यह 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.