ग्वालियर।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्वालियर जेल की महिला कैदियों को सौगात दी गई है. महिला बंदियों के लिए खुले आसमान के नीचे टीन शेड बनवाया गया है, जहां बैठकर वह भजन-कीर्तन और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकें. साथ ही महिला दिवस के मौके पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
सेंट्रल जेल में महिला कैदियों को दी गई टीन शेड की सौगात, अब खुले में नहीं करना होगा भजन-कीर्तन - ग्वालियर सेंट्रल जेल
विश्व महिला दिवस के मौके पर ग्वालियर सेंट्रल जेल में महिला कैदियों को एक टीन शेड की सौगात दी गई है. साथ ही महिला दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
महिला कैदियों के लिए टीन शैड की सौगात
ग्वालियर सेंट्रल जेल में विश्व महिला दिवस के अवसर पर परमानेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1200 वर्गफीट का टीन शेड बनाकर जेल में होने वाले कार्यक्रमों के लिए भेंट किया जा रहा है. जिससे महिला कैदी रोजाना भजन-कीर्तन खुले आसमान के नीचे न करें.
जेल में ये शेड एक प्राइवेट संस्था द्वारा बनवाया गया है, जिसे तैयार करने में लगभग दो लाख रुपए का खर्च आया है. इस कार्यक्रम में जेल की महिला स्टॉफ का सैल्यूट टू साइलेंट वर्कर सम्मान भी दिया जाएगा.
Last Updated : Mar 8, 2020, 1:11 PM IST