मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड का देशभर में विरोध, ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर छात्रों ने की कार्रवाई की मांग

हाथरस में दिल दहलाने वाली घटना के खिलाफ छात्र संगठनों ने ग्वालियर में मानव श्रृंखला बनाकर कैंडल मार्च निकाला. छात्रों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त दिलाने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की है.

gwalior
ग्वालियर

By

Published : Oct 3, 2020, 1:34 AM IST

ग्वालियर।हाथरस में दिल दहलाने वाली घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ छात्र संगठनों ने ग्वालियर में मानव श्रृंखला बनाकर मशाल जुलूस निकालते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है.

हाथरस में गैंगरेप के साथ हुई वीभत्स घटना ने पूरी मानव जाति को झकझोर कर रख दिया है. बलरामपुर सहित राजस्थान के बारा में भी नाबालिग बच्ची के साथ जुल्म ढाने की घटनाएं सामने आई है. जिससे देश के लोगों में आक्रोश है. लिहाजा ग्वालियर में छात्र संगठनों ने नाका चंद्रबदनी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर कैंडल मार्च निकाला.

वहीं छात्र संगठनों ने मांग की है कि नर पिशाचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्योंकि सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपराधियों में कोई खौफ का माहौल नहीं है. लड़कियों महिलाओं और बच्चों के साथ एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन इन घटनाओं को रोक पाने में कहीं न कही राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों असफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details