ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र के काशीपुरा में बीते तीन महीने पहले जहर खिलाकर दामाद की हत्या का मामला सामने आया है, जहां तीन-तीन हजार रुपये के इनामी ससुर और उसके बेटे ने दामाद को मार डाला. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जहर खिलाकर कर दी दामाद की हत्या, ससुर और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर में इनामी ससुर और बेटे ने दामाद को जहर खिलाकर मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ससुर और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक का नाम सागर यादव है, जिसकी उम्र 34 साल थी. जो अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था, जहां ससुर और बेटे ने मिलकर दामाद की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी करतार सिंह और उसके बेटे राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 30, 2019, 2:46 PM IST