ग्वालियर/जबलपुर।भोपाल में सूदखोरों से तंग एक परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) के मामले के बादप्रदेश भर में सूदखोरों को लेकर शिवराज सरकार एक्शन मोड में आ गई है. यही वजह है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सूदखोरों के खिलाफ सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. जबलपुर पुलिस ने 2 दिनों में जहां 5 सूदखोरों को पकड़ा है, वहीं ग्वालियर प्रशासन नया डेस्क बनाने की तैयारी में है.
सिंधिया का दिग्विजय पर तंज, बोले- 'वे यात्राएं करते रहें, हम विकास करते रहेंगे'
जबलपुर में सूदखोरों का मकड़जाल(Sudhkhor in jabalpur)
जबलपुर जिले में बीते कई सालों से सूदखोरी का व्यवसाय चल रहा है, हर बार समय-समय पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई होती है, बावजूद इसके सूदखोरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है,कर्ज लेना वाला व्यक्ति मूलधन और ब्याज दे देकर मर जाता है लेकिन उसका ऋण खत्म नहीं होता. बताया जा रहा है कि जबलपुर में 5 से 20 प्रतिशत तक सूदखोर ब्याज वसूलते आ रहे हैं. सूदखोर खाली चेक और स्टॉम्प लेकर मनचाही रकम भरकर पैसा वसूलते हैं,सरकारी दस्तावेजों के अनुसार जिले में महज 200 लोग ही शहर में ब्याज का काम करते है पर हकीकत पर दो से ढाई हजार सूदखोर सक्रिय हैं.
जबलपुर में सूदखोरो की स्थिति
रजिस्टर्ड सूदखोर- 200
नियम:-2 % से अधिक नही ले सकते ब्याज
वास्तविक स्थिति
400-बड़े सूदखोर
2000- छोटे सूदखोर
05 से 20% तक लेते हैं ब्याज
No Entry In Bhopal : बिना RT-PCR रिपोर्ट के भोपाल में नो एंट्री, एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों पर होगी जांच
दो दिन में पकड़े गए 5 बड़े सूदखोर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj strict on sudhkhor) के निर्देश के बाद जबलपुर पुलिस चोरों की धड़-पकड़ में जुट गई है. बीते 2 दिनों में ही जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5 बड़े सूदखोरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी सूदखोर ब्याज के नाम पर मोटी रकम वसूल किया करते थे और जिस भी व्यक्ति से समय पर ब्याज नहीं मिलता था उसे धमकी और मारपीट की घटना तक अंजाम दिया करते थे. हाल ही में जबलपुर पुलिस ने सूदखोर किंग महादेव पहलवान को गिरफ्तार किया है. महादेव पहलवान ने अपनी एक पूरी गैंग बना रखी थी जो कि ब्याज में अपना पैसा चलाते थे.
जबलपुर पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश मिलते ही जबलपुर पुलिस (Jabalpur police on sudhkhori) ने सूदखोर, भू-माफिया एवं चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर 75876 32800 जारी किया है,पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिस भी सूदखोर और भू-माफिया या चिटफंड कंपनी के खिलाफ शिकायत करनी है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है.
सूदखोरों के खिलाफ ग्वालियर में नई डेस्क की तैयारी
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके साथ ही सूदखोरों की शिकायत के लिए अलग से डेस्क तैयार की जा रही है. शिकायत के बाद उन पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. वही एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति सूदखोरों से परेशान है तो वह घर पर ना बैठे, उसकी शिकायत नजदीकी थाने (Gwalior police on Sudhkhor) में या फिर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर करें. ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.
चंबल अंचल में 4 गुना पैसा ऐंठते हैं सूदखोर
ग्वालियर चंबल अंचल में सूदखोरों की संख्या काफी अधिक है और यह सूदखोर बाहुबली होने के कारण लोगों को डरा कर रखते हैं. ऐसे सूदखोरों से जब कोई आम व्यक्ति पैसा लेता है तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. सूदखोर लोगों को डरा और धमका कर उन से 4 गुना पैसा ऐंठते हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे ज्यादा सूदखोरों से प्रताड़ित गरीब या फिर सरकारी कर्मचारी हैं. मजबूरीवश जरूरतमंद लोग पहले उनसे कम ब्याज में पैसा लेते हैं और उसके बाद जब वह पैसा वापस करते हैं तो सूदखोरों के द्वारा चार गुना ब्याज मांगा जाता है. ऐसे में पीड़ित लोग अपने जीवन भर की कमाई सूदखोरों को देते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनका हिसाब पूरा नहीं होता है. ग्वालियर चंबल अंचल में 1000 से ज्यादा ऐसे प्रखंड है जिनमें पीड़ित परिवारों ने पुलिस को आवेदन दिया है लेकिन इसके बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अब जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं, तो पुलिस कितनी सक्रियता दिखाती है यह आगे आने वाला वक्त बताएगा.