मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन पर प्रशासन सख्त, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पनडुब्बी जब्त

डबरा विधानसभा के सिंध नदी में रेत घाटों पर अवैध रेत खनन पर एसडीएम के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. जिसमें तहसीलदार ने ट्रैक्टर ट्रॉली और पनडुब्बी को जब्त किया है.

sdm-has-taken-action-on-illegal-sand-mining-and-transportation-in-gwalior
अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

By

Published : Mar 4, 2020, 11:31 PM IST

ग्वालियर।डबरा विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के रेत घाटों पर अवैध रेत उत्खनन पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. जहां तहसीलदार नवनीत शर्मा ने एक रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली और लिधौरा रेत घाट से नदी से रेत निकालने वाली एक पनडुब्बी को जब्त किया है.

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

रेत माफियाओं को प्रशासन की इस कार्रवाई की सूचना पहले से ही मिल जाने के कारण रेत माफिया भाग खड़े हुए. जिसके बाद खेत में रखी हुई एक पनडुब्बी को प्रशासन ने जब्त कर जेसीबी मशीन से जब्त कर दिया और तहसील परिसर में रखवाया है.

बता दें कि सिंध नदी के रेट घाटों पर डबरा प्रशासन सहित माइनिंग विभाग के अधिकारियों को अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके चलते प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details