ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. हालांकि इस दौरान एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम अनिल बनवारिया झांसी रोड पर एक ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, उसने मास्क नहीं पहना हुआ था. उनकी इस कार्रवाई को आपत्तिजनक मानते हुए कलेक्टर ने एडीएम कार्यालय अटैच कर दिया है.
क्यों फेंका पानी ?
रविवार शाम को सिटी सर्कल में एसडीएम के नेतृत्व में टीमें बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई के लिए निकली थी. एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया फूलबाग एरिया में पहुंचे, तो वहां एक सिंघाड़े का ठेला लगाने वाला बिना मास्क के मिला. एसडीएम ने उसे पास आने के लिए कहा, तो वो भागने लगा. इस पर एसडीएम अनिल बनवरिया ने उसी की बाल्टी से पानी भरकर चेहरे पर फेंक दिया.
एसडीएम से मांगा जबाव
ये मामला तब सामने आया, जब सोमवर दोपहर सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया. कलेक्टर ने एसडीएम से इस संबंध में जवाब भी मांगा है. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
100 रुपए से 500 तक के चालान
अभी ग्वालियर में मास्क नहीं पहनने पर प्रशासन 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक चालान बना रहा है. 3 दिन पहले क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में 500 रुपए के चालान पर सहमति बनी थी. यह प्रस्ताव शासन को अनुमति के लिए भेजा है. इस पर फैसला होना बाकी है.
नाइट कर्फ्यू के दौरान सख्ती
कोरोना के चलते ग्वालियर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रात 10 बजे से शहर में जैसे ही नाइट कर्फ्यू लगा और पुलिस डंडा लेकर निकल आई. पुलिस ने सड़क पर दिखने वालों से पूछताछ की, जो बिना कारण घूमते नजर आया, उसे सख्ती से खदेड़ा गया. पुलिस और प्रशासन से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दिनभर में 410 लोगों के मास्क व कोविड नियमों का पालन न करने पर चालान किए गए.