ग्वालियर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ग्वालियर चम्बल में तीन सभाओं को सम्बोधित किया. उनके साथ एमपी के सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे. राहुल गांधी जब अपना स्पीच दे रहे थे तो उसी दौरान सभा स्थल के पास एक मस्जिद में शाम की अजान शुरू हो गई इस दौरान राहुल गांधी ने अपना स्पीच रोक दिया.
ग्वालियर: अजान शुरू होते ही राहुल गांधी ने रोका अपना भाषण, देखें वीडियो - लोकसभा चुनाव,
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ग्वालियर चम्बल में तीन सभाओं को सम्बोधित किया. राहुल गांधी जब अपना स्पीच दे रहे थे तो उसी दौरान सभा स्थल के पास एक मस्जिद में शाम की अजान शुरू हो गई इस दौरान राहुल गांधी ने अपना स्पीच रोक दिया.
राहुल गांधी ने जनता से आग्रह कर अपना भाषण 5 मिनिट के लिए बंद कर दिया. वहीं कमलनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी द्वारा नेहरू और इंदिरा गांधी पर सवाल उठाये जाने पर कहा कि जब मोदी जी ने पेंट पजामा पहनना नहीं सीखा था तब नेहरू जी और इंदिरा जी ने नेवी एयर बेस जैसे अनेकों विकास काम करने में लगे हुए थे.
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी विकास करने और बेरोजगारी मिटाने की बात करते थे अब क्या हुआ अब इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करते. 56 इंच वाले मोदी टेलीप्रॉम्टर देखकर स्पीच देते है. आप लोग यदि हम पर भरोसा जताएंगे तो ग्वालियर फिर एक बार इंडस्ट्रीज का हब होगा.