ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते धार्मिक कार्यक्रमों और शुक्रवार को आयोजित होने वाली जुमे की नमाज पर भी असर पड़ा है. शहर काजी ने सभी लोगों को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते शुक्रवार को आयोजित होने वाली जुमे की नमाज को स्थगित किया गया है. मुस्लिम बंधु सभी धार्मिक आयोजन अपने घरों में करें.
शहर काजी ने की अपील, 14 अप्रैल तक घरों में ही करें नमाज अदा
कोरोना वायरस के चलते ग्वालियर में होने वाली जुमे की नमाज को काजी ने सभी लोगों को एक पत्र जारी कर स्थगित किया है.
गौरतलब है कि इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है लेकिन ये पहला मौका है जब नवरात्रि पर कोई भी धार्मिक आयोजन मंदिरों पर नहीं किया जा रहा है. माता के दरबार सूने पड़े हुए हैं और वहां ताले लगे हुए हैं. शुक्रवार को ग्वालियर में जुमे की नमाज अदा की जानी थी, इसके लिए तैयारियां भी चल रही थी लेकिन शहर काजी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से बचने के लिए जुमे की नमाज को स्थगित किया जाता है.
उन्होंने यह भी कहा है कि मस्जिद और दरगाह पर इमाम देखरेख के लिए मौजूद रहेंगे लेकिन वहां सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी. ये सिलसिला 14 अप्रैल यानि लॉक डाउन की समयावधि पूरी होने तक जारी रहेगा. उन्होंने इसके लिए सभी को जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की है.