ग्वालियर।देश में राजनीतिक दृष्टि से सदैव ही ग्वालियर एक महत्वपूर्ण शहर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर के गलियारों में खासी चहल-पहल देखी जा रही है. यह चहल-पहल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर आगमन पर है. जगह जगह बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर से शहर को पाट दिया गया है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने चेहरे दिखाने के लिए बड़ी संख्या में पोस्टर लगवाए हैं. इन सबके बीच रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के ठीक सामने लगा एक पोस्टर लोगों को खासा आकर्षित करता नजर आया.
ये लिखा है पोस्टर में:इस होर्डिंग्स पोस्टर में प्रियंका गांधी के लिए लिखा है "वीरांगना लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से" "गद्दारी से नाता है गद्दारी करना आता है." इन सब बातों को दर्शाते हुए यह होर्डिंग्स बीते गुरुवार को लगाया गया था लेकिन रात में यह होर्डिंग्स प्रशासन व पुलिस ने हटा दिया. सुबह यहां पर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ आई और मौसम का रुख बदला तो हवा के माध्यम से यह होर्डिंग्स नीचे गिर गया. जब लोगों ने होर्डिंग्स उठाया तो देखकर सभी चौंक गए. सभी ने उस होर्डिंग्स को फिर लगाया.