मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Rally: रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर विवादित होर्डिंग्स, पुलिस ने हटाया, कांग्रेसियों ने फिर लगाया,जानें क्या है इसमें - Priyanka Gandhi Rally in Gwalior

Priyanka Gandhi Rally in Gwalior: ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली की तैयारियों में जुटे कांग्रेसियों ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर एक विवादित होर्डिंग्स लगाया है. हालांकि पुलिस ने इसे रात में हटा दिया लेकिन सुबह फिर से कांग्रेसियों ने इसे लगा दिया. इस होर्डिंग्स में लिखा है "वीरांगना लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से" "गद्दारी से नाता है गद्दारी करना आता है."

Priyanka Gandhi Gwalior
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर विवादित होर्डिंग्स

By

Published : Jul 21, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 12:39 PM IST

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर विवादित होर्डिंग्स

ग्वालियर।देश में राजनीतिक दृष्टि से सदैव ही ग्वालियर एक महत्वपूर्ण शहर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर के गलियारों में खासी चहल-पहल देखी जा रही है. यह चहल-पहल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर आगमन पर है. जगह जगह बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर से शहर को पाट दिया गया है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने चेहरे दिखाने के लिए बड़ी संख्या में पोस्टर लगवाए हैं. इन सबके बीच रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के ठीक सामने लगा एक पोस्टर लोगों को खासा आकर्षित करता नजर आया.

ये लिखा है पोस्टर में:इस होर्डिंग्स पोस्टर में प्रियंका गांधी के लिए लिखा है "वीरांगना लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से" "गद्दारी से नाता है गद्दारी करना आता है." इन सब बातों को दर्शाते हुए यह होर्डिंग्स बीते गुरुवार को लगाया गया था लेकिन रात में यह होर्डिंग्स प्रशासन व पुलिस ने हटा दिया. सुबह यहां पर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ आई और मौसम का रुख बदला तो हवा के माध्यम से यह होर्डिंग्स नीचे गिर गया. जब लोगों ने होर्डिंग्स उठाया तो देखकर सभी चौंक गए. सभी ने उस होर्डिंग्स को फिर लगाया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसियों ने की नारेबाजी :ये होर्डिंग्स समाधि द्वार के ठीक सामने रखा गया है. जिस पर यह भी जिक्र किया गया है कि 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी, 1967 में डीपी मिश्रा मुख्यमंत्री, कांग्रेस के साथ गद्दारी और 2020 में कमलनाथ मुख्यमंत्री कांग्रेस के साथ गद्दारी. जैसे ही होर्डिंग्स सभी के सामने आया तो सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए. वे नारे लगाने लगे. गौरतलब है कि ग्वालियर में प्रियंका गांधी वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि से ही अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. शायद यही कारण है कि इस होर्डिंग्स को लक्ष्मीबाई समाधि के सामने रखा गया है. इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि पार्किंग की जगह होने के कारण होर्डिंग को हटाया गया. Priyanka Gandhi Rally

Last Updated : Jul 21, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details