ग्वालियर। चंबल अंचल में मौसम की बेरूखी अगले दो दिनों तक और झेलनी पड़ सकती है. भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को 2 दिन बाद बारिश से राहत पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक प्रसून पुरवार ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे बंगाल की खाड़ी से एक ट्रफ लाइन ग्वालियर चंबल के ऊपर से गुजर रही है, जिससे 2 दिन बाद क्षेत्र में नमी आएगी. उसके बाद ही बारिश होने की संभावना बनेगी.
2 दिनों तक लोगों को झेलनी पड़ेगी गर्मी, मंगलवार से अच्छी बारिश के आसार
दो दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ सकती है. हालांकि बंगाल की खाड़ी का मानसून सक्रिय हुआ है, जिससे मंगलवार से अच्छी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं.
जून के आखिरी सप्ताह में बारिश की भविष्यवाणी होने के बावजूद बरसात नहीं हो सकी थी, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और ट्रफ लाइन भी ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर से होकर गुजर रही है, जिससे यहां अगले 2 दिनों में बारिश होने की संभावना है. ट्रफ लाइन की वजह से मानसून को नमी मिलना शुरू हो जाएगी, जिसके चलते 24 घंटे बाद मानसून सक्रिय हो सकेगा.
6 जुलाई यानि सोमवार शाम और 7 जुलाई यानि मंगलवार को बारिश की एक बार फिर से भविष्यवाणी की गई है. हालांकि रविवार दोपहर को हवा में नमी का प्रतिशत 60 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि पिछले लंबे अरसे से ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश नहीं होने से लोगों को भीषण और चुभती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था.