ग्वालियर। शहर में लगातार अवैध रूप से हुक्काबार चल रहे हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी सेंटर के पटेल नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्काबार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस छापे के दौरान कई लड़के और लड़कियां हुक्का पीते हुए नजर आए, जहां हुक्काबार का पूरा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं लड़कियों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस ने 5 लड़कों को हिरासत में ले लिया है.
ग्वालियर: अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई - raid on hookah bar
ग्वालियर शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मैनेजर और 5 युवकों को हिरासत में लिया है.
हुक्काबार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई
दअरसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर में हुक्काबार हेमू गुर्जर नामक युवक द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस ने मैनेजर और 5 युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.