मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, कच्ची शराब सहित लहान जब्त

झांसी रोड थाना इलाके में कंजर टपरा के आसपास आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की, मौके पर तीन ड्रम कच्ची शराब सहित लहान बरामद किया.

Police crackdown on illicit liquor, recovered 1000 lahs including 75 liters of raw liquor
अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 75 लीटर कच्ची शराब सहित 1000 लहन बरामद किया

By

Published : Apr 22, 2020, 12:18 AM IST

ग्वालियर: जिले के झांसी रोड थाना इलाके में कंजर टपरा के आसपास आबकारी विभाग ने अवैध शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की, मौके पर तीन ड्रम कच्ची शराब सहित लहान बरामद किया.
दरअसल पुलिस को मुखिबर के द्वारा सूचना मिली थी कि, झांसी थाना रोड इलाके में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है और लॉकडाउन में गुप्त तरीके से बेची जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर उस पर छापा मार दिया. पुलिस के साथ आबकारी विभाग की टीम भी शामिल थी, पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस ने माल जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details