ग्वालियर। गोल पहाड़िया इलाके में पुलिस ने चोरी के शक में एक ट्रक ड्राइवर को इतना पीटा कि उसका बायां हाथ और अंगुलियां फ्रैक्चर हो गईं. जब बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोग घायल युवक के साथ सुबह एसपी ऑफिस पहुंचे. तब वरिष्ठ अधिकारियों को घटना का पता लगा. एसपी ने इस मामले में सीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. एसपी के मुताबिक किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, हाथ और अंगुलियां तोड़ीं - चोरी के शक में
ग्वालियर में पुलिस ने चोरी के शक में एक ट्रक ड्राइवर को इतना पीटा कि उसका बायां हाथ और अंगुलियां फ्रैक्चर हो गईं. घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोग घायल युवक के साथ सुबह एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांगी की.
दरअसल, गिर्राज कुशवाहा शुक्रवार शाम को अपने भांजे के साथ बाइक से लौट रहा था. उस पर गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इस दौरान किसी पुलिसकर्मी ने चोरी की घटना में मिलते जुलते हुलिए और कपड़ों को लेकर गिर्राज पर शक जताया. इसके बाद पुलिस उसे जनक गंज थाने ले गई. वहां एक महिला सब इंस्पेक्टर की मौजूदगी में चार पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा. मारपीट में गिर्राज का बांया हाथ और अंगुलियां फ्रैक्चर हो गईं.
शनिवार सुबह गिर्राज के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर कार्यकर्ता पहले ट्रॉमा सेंटर पहुंचे फिर उसे लेकर एसपी ऑफिस. मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने गिर्राज और उसके परिजनों से पूरी बातचीत की और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है एवं कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.