ग्वालियर।जनक गंज पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए करीब सवा लाख रुपए से ज्यादा की राजस्थान की अंग्रेजी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार यह अंग्रेजी शराब राजस्थान से तस्करी करके ग्वालियर लाई गई थी. आरोपी इस शराब को बचाने की कोशिश भी कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी राजस्थान से तस्करी कर लाए थे शराब
दरअसल जनक गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि वीरेंद्र सोनी और शैलेंद्र रावत नाम के दो युवक राजस्थान से अंग्रेजी शराब की खेप लाकर ग्वालियर में खपा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक कमरे में रखी अंग्रेजी शराब की क्वार्टर की 26 पेटी मिली. जिसे विशेष प्रकार के पाउच में भरा गया था. शराब बोतल पर For Sale In Rajasthan Only (केवल राजस्थान में बिक्री के लिए) भी लिखा हुआ था.