मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान की शराब को ग्वालियर में बेच रहे थे आरोपी, पुलिस ने 26 पेटी शराब के साथ किया गिरफ्तार - राजस्थान की शराब ग्वालियर में बरामद

अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए जनक गंज पुलिस ने 26 पेटी राजस्थान की शराब बरामद की है. पुलिस का कहना है कि जब्त की गई शराब केवल राजस्थान में बिक्री के लिए है. आरोपी तस्करी कर राजस्थान से शराब लाते थे.

Rajasthan liquor recovered in Gwalior
राजस्थान की शराब ग्वालियर में बरामद

By

Published : Jul 18, 2021, 6:49 PM IST

ग्वालियर।जनक गंज पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकाने पर कार्रवाई करते हुए करीब सवा लाख रुपए से ज्यादा की राजस्थान की अंग्रेजी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार यह अंग्रेजी शराब राजस्थान से तस्करी करके ग्वालियर लाई गई थी. आरोपी इस शराब को बचाने की कोशिश भी कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी राजस्थान से तस्करी कर लाए थे शराब

दरअसल जनक गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि वीरेंद्र सोनी और शैलेंद्र रावत नाम के दो युवक राजस्थान से अंग्रेजी शराब की खेप लाकर ग्वालियर में खपा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक कमरे में रखी अंग्रेजी शराब की क्वार्टर की 26 पेटी मिली. जिसे विशेष प्रकार के पाउच में भरा गया था. शराब बोतल पर For Sale In Rajasthan Only (केवल राजस्थान में बिक्री के लिए) भी लिखा हुआ था.

पुलिस को चकमा देकर जेल से भागा वांटेड अपराधी, 6 साल से अवैध शराब के धंधे में था लिप्त

पुलिस की कर्रवाई के पहले गायब हुई शराब की खेप

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोग सीमावर्ती राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस को पता चला है कि जिस ठिकाने से यह शराब बरामद हुई है, वहां बड़ी शराब की खेप आई थी. लेकिन पुलिस के छापे से पहले माल को गायब कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details