ग्वालियर। जिले के उपनगर में एटीएम कार्ड बदलकर एक फौजी के खाते से 46 हजार की नकदी उड़ाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपी नशे की लत पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिए थे.
फौजी के खाते से नकदी उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में एक फौजी के खाते से 46 हजार की नकदी उड़ाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
महिला गायत्री शर्मा के पति गोकुल शर्मा फौजी हैं और बिरला नगर के न्यू संजय नगर में रहते हैं. 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे उन्होंने अपने देवर प्रदीप शर्मा को एटीएम कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए भेजा था, लेकिन प्रदीप शर्मा सेंट्रल बैंक के एटीएम में पहुंचा तभी दो बदमाश आए और उन्होंने किसी तरह बातों में उलझा कर प्रदीप को पिन नंबर डालते हुए देख लिया, फिर उसका एटीएम लेकर पैसे निकालकर फरार हो गए.
इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई और पुलिस ने बदमाशों के हुलिये के आधार पर पेट्रोल पंप और शॉपिंग मॉल में लगे फुटेज को देख कर आरोपी अश्विनी दुबे और कमल राय को गिरफ्तार कर लिया, इन आरोपियों पर चोरी, हत्या, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं.