ग्वालियर। NRC, CAA को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. कुछ लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, तो कुछ इसके पक्ष में सर्मथन की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
NRC और CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर NRC, CAA का विरोध कर रहे कुछ युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में कहा हम उसी का अनुसरण करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस के मुताबिक शहर में माहौल खराब ना हो, इसलिए प्रदर्शनकारियों को समझाया गया, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन करने की कोशिश की, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी कि भारत के प्रधानमंत्री ने हाल ही में भाषण दिया था कि अगर मैं गलत हूं, तो मेरा विरोध करो लेकिन देश की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाओ, उसी का अनुसरण करते हुए NRC और CAA के विरोध में ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.