ग्वालियर। जिले मे पीआईयू की बनाई इमारतों में हैंडओवर होने के साथ ही दरारे पड़ गई है. हाल ही में पीआईयू नें डीईओ आफिस का भवन और जिले के ग्रमीण अंचलों के कई स्कूल के भवनों का भी निर्माण कराया है, जिनकी हालत भी खस्ता है.
भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग, डीईओ और स्कूल भवन में नजर आ रही दरारें
भवन निर्माण को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पीआईयू फिर सुर्खियों में है, इस बार पीआईयू ने डीईओ आफिस और जिले की कई स्कूलों के भवन के निर्मांण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी पीआईयू की बनाई बिल्डिंग
वही पीआईयू ने भवनों की दरारों पर सीमेंट लगा के खानापूर्ती कर दी गई है. पीआईयू के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने नई ज्वाइनिंग की बात कह के मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.
बड़ा सवाल यहां ये है कि क्या जब कोई बड़ी घटना होगी तभी प्रशासन की नींद खुलेगी, वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई कब होगी ये कोई बता रहा है.