ग्वालियर।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में आए भारी भरकम बिलों से राहत देने हुए उन्हें हाफ करने का ऐलान किया है, बावजूद इसके लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उपभोक्ता पिछले कई दिनों ने बिजली विभाग के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. सीएम ने ऐलान किया था कि, अप्रैल से जुलाई तक के लोगों के बिल आधे कर दिए जाएंगे. वहीं संबल योजना के उपभोक्ताओं के बिल 100 कर दिए जाएंगे. लेकिन राहत लोगों तक नहीं पहुंच रही है. उपभोक्ता पिछले 15 दिनों से बिजली घर के चक्कर लगा- लगाकर परेशान हो रहे हैं.
लोग एवरेज बिल को आधा करवाने के लिए बिजली कंपनी के दफ्तर में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, जैसे ही भोपाल से सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा, वैसे ही लोगों के बिल कम हो जाएंगे.