मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, फिर भी कम क्यों नहीं हो रहा बिल - sambhal scheme

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में आए भारी भरकम बिलों से राहत देने हुए उन्हें हाफ करने का एलान किया है, बावजूद इसके लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उपभोक्ता पिछले कई दिनों से बिजली विभाग के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.

Main gate of power house in Gwalior
ग्वालियर में बिजली घर का मुख्य द्वार

By

Published : Jun 10, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 9:14 PM IST

ग्वालियर।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में आए भारी भरकम बिलों से राहत देने हुए उन्हें हाफ करने का ऐलान किया है, बावजूद इसके लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. उपभोक्ता पिछले कई दिनों ने बिजली विभाग के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. सीएम ने ऐलान किया था कि, अप्रैल से जुलाई तक के लोगों के बिल आधे कर दिए जाएंगे. वहीं संबल योजना के उपभोक्ताओं के बिल 100 कर दिए जाएंगे. लेकिन राहत लोगों तक नहीं पहुंच रही है. उपभोक्ता पिछले 15 दिनों से बिजली घर के चक्कर लगा- लगाकर परेशान हो रहे हैं.

एवरेज बिल को लेकर परेशान उपभोक्ता

लोग एवरेज बिल को आधा करवाने के लिए बिजली कंपनी के दफ्तर में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, जैसे ही भोपाल से सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा, वैसे ही लोगों के बिल कम हो जाएंगे.

खिड़की के बाहर खड़े उपभोक्ता

एवरेज बिल से परेशान उपभोक्ता

उपभोक्ताओं का कहना है कि, उनका कई महीने से बिजली बिल एवरेज आ रहा है. जो कि रीडिंग के मुताबिक आना चाहिए. कई लोगों की शिकायत है कि, कुछ इलाकों में बिजली कंपनी बिल बढ़ा-चढ़ाकर दे रही है. बिजली कंपनी के महाप्रबंधक विनोद कटारे ने कहा कि, यदि किसी ने अपना बिल पूरा जमा कर दिया है, तो आने वाले दिनों में उसे समायोजित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 10, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details