ग्वालियर :बीबीए फाइनेंस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को इंटरनेट पर नौकरी के नाम से अच्छी जॉब का सपना दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं ठगी के शिकार हुए छात्र ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीबीए फाइनेंस की पढ़ाई कर रहा था छात्र
दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र इलाके के पाटनकर बाजार में रहने वाले रोहित कुमार बीबीए फाइनेंस की पढ़ाई कर रहा है. वहीं अभी छात्र शेयर ट्रेडिंग का भी काम करता है. कुछ दिन पहले छात्र ने अच्छी जॉब के लिए ऑनलाइन 6 से 7 वेबसाइट्स पर अपना रिज्यूम डाला था. जिसके बाद 14 फरवरी 2021 को छात्र के पास एक नंबर से कॉल आया , कॉल करने वाले ने खुद को एक वेबसाइट से होना बताया. साथ ही कहा कि आपने जो अपना डेटा भेजा है. वो बहुत अच्छा है और आपको मेट्रो सिटी में एक अच्छी जॉब मिल सकती है. अच्छी जॉब मिलने की खबर सुनकर छात्र खुश हो गया. कॉल करने वाले ने छात्र को एक अकाउंट नंबर दिया और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की बात कही.
नौकरी के नाम पर ठगी, चार अपराधी गिरफ्तार
4 हजार रुपए से ज्यादा छात्र ने किए जमा
इसके बाद कॉल करने वाले छात्र को 2 हजार रुपए तत्काल जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन छात्र के पास उस समय पैसे नहीं थे. इसके बाद उसने अगले दिन रुपए जमा करा दिए. लेकिन कॉल करने वाला यहीं नहीं रुका, फिर छात्र के पास कॉल कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 3850 रुपए जमा करने के लिए कहा गया. छात्र ने ये पैसे भी जमा करा दिए. इसके बाद तो हद हो गई ठगों ने तीसरा कॉल कर 4250 रुपए अच्छी नौकरी देने के नाम पर मांग लिए और छात्र ये भी दे दिए.
छात्र की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज
इसके बाद जब पीड़ित को फिर पैसे देने का फोन आया तो उसे ठगी का अहसास होने लगा. जिस पर छात्र ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन कॉल करने वाले ने कहा कि 24 घंटे में उसके पैसे अकाउंट में पहुंच जाएंगे. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब पैसे नहीं पहुंचे तो पीड़ित ने फिर अपने पैसे मांगे लेकिन ठगों ने 7 दिन का समय मांग लिया. वही शिकार हुए छात्र नेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.