मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओबीसी महासभा आरक्षण को लेकर 13 फरवरी को करेगा भारत बंद

ग्वालियर में ओबीसी महासभा की बैठक हुई. बैठक में 13 फरवरी को भारत बंद का आवाहन किया गया है. महासभा में निर्णय लिया गया कि ओबीसी को जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए, इसलिए ओबीसी की अलग से जनगणना कराई जाए.

OBC General Assembly Meeting
ओबीसी महासभा की बैठक

By

Published : Feb 2, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 6:56 PM IST

ग्वालियर।शहर में ओबीसी महासभा की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में एक बार फिर आरक्षण को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मांग की है कि जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण दिया जाए और ओबीसी समाज की जनगणना अलग से की जाए. दरअसल पिछले दिनों हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ याचिका पर स्टे लगा दिया था.

ओबीसी महासभा की बैठक
ओबीसी महासभा का आरोप है कि सरकार ने मजबूती से अपना पक्ष कोर्ट में नहीं रखा जिसके चलते विरोधियों को स्टे मिल गया. उन्होंने कहा कि ओबीसी की जनगणना अलग से करवाई जाए जिससे कि जनसंख्या के हिसाब से ओबीसी को ना सिर्फ नौकरियों में आरक्षण मिले बल्कि सांसद और विधायक के चुनाव में भी उन्हें आरक्षण दिया जाए. आरक्षण की मांग को लेकर कार्यसमिति ने फैसला किया है कि 13 फरवरी को भारत बंद रहेगा.प्रदेश में ओबीसी महासभा इस बंद को सफल बनाने के लिए अलग-अलग संभागों में बैठकें कर रही है. बैठक में भाग लेने के लिए ग्वालियर, चंबल संभाग के कई जिलों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे. वहीं कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को जनसंख्या के हिसाब से लागू करने की मांग की है.
Last Updated : Feb 2, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details