मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्थाओं की मान्यता खत्म होने पर नर्सिंग छात्रों ने किया विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन - gwalior, mp news

बीच सत्र में ही बीएससी, एएनएम की मान्यता खत्म होने से परेशान पांच हजार छात्रों ने फूलबाग मैदान से लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. अचानक मान्यता रद्द होने से परिक्षा भी रद्द हो गई. जिसे लेकर छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

मान्यता खत्म होने पर नर्सिंग छात्रों ने किया विरोध

By

Published : Jul 21, 2019, 4:31 AM IST

ग्वालियर। बीएससी, एएनएम कोर्स के मान्यता प्राप्त संस्थानों की बीच सत्र में ही मान्यता खत्म किए जाने को लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग के पांच हजार छात्रों का भविष्य अंधकार में है. छात्र-छात्राओं ने जिला संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण करने की मांग की.

मान्यता खत्म होने पर नर्सिंग छात्रों ने किया विरोध

छात्रों का कहना है कि पिछले सत्र में जब उन्होंने बीएससी, एएनएम में प्रवेश लिया था तो संस्थानों की मान्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से बहाल थी लेकिन अचानक मान्यता खत्म कर दी गई. जिससे पेपर भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में सरकार को छात्रों के हित में कोई फैसला लेना चाहिए.

नर्सिंग छात्र-छात्राएं रैली निकालकर मोती महल स्थित संभागीय मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप तोमर का कहना है कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को अग्रेषित कर देंगे. क्योंकि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details