मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती डिमांड के बावजूद ये कैसी लापरवाही ? 8 महीने से डाकघरों में नहीं है LED बल्ब

ग्वालियर के मुख्य डाकघर समेत कई पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब आठ महीने से रियायती दर पर मिलने वाले एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन नहीं है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

no led
एलईडी बल्ब

By

Published : Sep 15, 2020, 6:20 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर के मुख्य डाकघर समेत कई पोस्ट ऑफिस में पिछले करीब आठ महीने से रियायती दर पर मिलने वाले एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन नहीं है. बाजार की कीमत से बेहद कम दामों पर मिलने वाले इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड पोस्ट ऑफिस प्रबंधन द्वारा कई बार विभिन्न कंपनियों को भेजा गया है. लेकिन पहले कोरोना का हवाला देकर माल नहीं भेजा गया अब जल्द माल पहुंचाने का आश्वासन एक महीने से दिया जा रहा है.

डाकघरों में नहीं है एलईडी बल्ब
वहीं अभी तक बल्ब ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन की खेप ग्वालियर नहीं पहुंची है. बाजार में ट्यूबलाइट 350 रुपये की है, जबकि पोस्ट ऑफिस में ये मात्र 210 रुपये में उपलब्ध हो जाती है. एलईडी बल्ब पोस्ट ऑफिस में 90 की जगह 70 रुपए में ही मिल जाता है, और सीलिंग फैन बाजार में 2000 में मिलता है, जबकि डाकघर में 1210 रूपये में मिल जाता है.प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना में बिजली की खपत को कम करने और रियायती दरों पर एलईडी बल्ब सीलिंग फैन और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराने के लिए लंबे अरसे से योजना चल रही है, जिसके तहत डाकघरों से यह समान सप्लाई किया जाता है. हालांकि ग्राहक डाकघरों में रोजाना बल्ब और सीलिंग फैन के लिए डिमांड लेकर पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details