मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवजात की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया ये आरोप - मुरार प्रसूति गृह

नवजात की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत की जानकारी भी नहीं दी.

गुस्साए परिजन

By

Published : Sep 12, 2019, 3:25 PM IST

ग्वालियर। मुरार प्रसूति गृह के एसएनसीयू में एक बच्चे की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर हालत की सूचना पहले ही परिजनों को दे दी गई थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल, पूजा मानिक नाम की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. उसे सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गंभीर हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा जन्म के बाद रोया भी नहीं था. सुबह जब धड़कन कम होने लगी तो परिजनों को बताने के साथ ही हस्ताक्षर भी कराए गए थे, लेकिन देर रात तक बच्चे का शव एसएनसीयू में ही रखा गया था. शव को रात करीब 11 बजे तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.सिविल सर्जन ने इस मामले में जांच का आश्वासन परिजनों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details