नवजात की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया ये आरोप - मुरार प्रसूति गृह
नवजात की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत की जानकारी भी नहीं दी.
गुस्साए परिजन
ग्वालियर। मुरार प्रसूति गृह के एसएनसीयू में एक बच्चे की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर हालत की सूचना पहले ही परिजनों को दे दी गई थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.