ग्वालियर। ग्वालियर में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जहां बुधवार को निगम कमिश्नर संदीप माकिन खुद सड़कों पर उतरे और शहर में सफाई का जायजा लिया. इस दौरान डीडी मॉल के पास स्थित पिज्जा हट शोरूम के बाहर लगे नो पार्किंग के बोर्ड के पास ही पिज्जा हट की 9 गाड़ियां खड़ी हुई थी, जिनके कारण गंदगी फैली हुई थी. इन सभी गाड़ियों को तत्काल जब्त कर मदाखलत कार्यालय पहुंचा दिया गया.
ग्वालियर: नगर निगम कमिश्नर ने पिज्जा हट की 9 गाड़ियों को किया जब्त
ग्वालियर में बुधवार को नगर निगम कमिश्नर ने स्वच्छता अभियान के तहत पिज्जा हट के शोरूम के बाहर गंदगी फैलाने को लेकर 9 गाड़ियों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की.
ग्वालियर नगर निगम कमिश्रनर संदीप माकिन का कहना है कि, ईको ग्रीन कंपनी से सफाई कार्य छिनने के बाद कुछ व्यवस्था जरूर लड़खड़ा गई थी, लेकिन धीरे- धीरे उसे वापस पटरी पर लाया जा रहा है. इसके लिए दो पालियों मे कचरा गाड़ियों को क्षेत्र में घुमाया जा रहा है. दरअसल शहर में पिछले कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. हालात यह थे कि, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने साफ तौर पर नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी दी थी कि, अगर यदि इलाके में जल्द ही सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो वो एक दिन का विधानसभा का समूची कचरा निगम कमिश्नर के घर पर फेंक देंगे. उसके बाद से ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है.