मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की बसों में नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम, ETV BHARAT ने किया रियलिटी चेक

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बस में आग लगने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई यात्री घायल हैं. हादसे के बाद ईटीवी भारत की टीम ने मध्य प्रदेश की बसों में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

By

Published : Jan 11, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:28 PM IST

ETV India took stock of security in buses
ईटीवी भारत ने लिया बसों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

ग्वालियर। बीती रात उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद बस में भीषण आग लग गई. हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश की सड़कों पर दौड़ने वाली बसों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर इन बसों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं या नहीं?

ईटीवी भारत ने लिया बसों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जब ईटीवी भारत की टीम ने मध्य प्रदेश की बसों में रियलिटी चेक किया, तो सुरक्षा का कोई भी सामान और अग्नि शमन यंत्र इन बसों में देखने को नहीं मिला. अगर लगे भी हैं, तो वह ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. साथ ही एग्जिट गेट भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं. जब ये बसें सड़कों पर दौड़ती हैं, तो क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी होती हैं, इस वजह से हादसे का डर बना रहता है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details