मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फूल सिंह बरैया से पहले उनके समर्थक ने क्यों किया अपना मुंह काला, कहा बरैया को मनाने जाएंगे भोपाल - फूल सिंह बरैया से पहले समर्थक ने किया मुंह काला

Before Phool Singh Baraiya supporter blackened his face: कांग्रेस नेता और विधायक फूल सिंह बरैया गुरुवार को मुंह काला करेंगे या नहीं इस बात में संदेह हो सकता है लेकिन उनसे पहले उनके एक समर्थक ने मुंह काला जरूर कर लिया और उसका कहना है कि अब फूल सिंह बरैया को अपना मुंह काला करने की जरुरत नहीं है उनकी बात का सम्मान हो गया.

MP News
फूल सिंह बरैया से पहले उनके समर्थक ने किया मुंह काला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 8:40 PM IST

ग्वालियर। फूल सिंह बरैया गुरुवार को मुंह काला करें या नहीं करें लेकिन उनसे पहले उनके एक समर्थक ने मुंह काला जरूर कर लिया और अपने नेता से अपील की है कि अब उनकी बात का सम्मान हो गया इसलिए वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला नहीं करें. भांडेर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया के समर्थन में ग्वालियर में युवा कांग्रेस नेता ने अपना मुंह काला किया है.

क्यों किया मुंह काला: दरअसल, कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया उस दौरान चर्चा में आए थे जब उन्होंने मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की 50 से अधिक सीटें आने पर राजभवन के सामने अपना मुंह काला करने की बात कही थी. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद फूल सिंह बरैया ने अपनी बात फिर से दोहराई है और कहा है कि वह 7 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करेंगे. फूल सिंह बरैया द्वारा अपना मुंह काला करने की बात दोहराने के बाद उनके समर्थक और कांग्रेस नेता उन्हें मनाने में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें:

चुनावी माहौल में दिया था बयान: इंटक कांग्रेस से जुड़े नेता राजेंद्र सिंह और युवक कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी माहौल में फूल सिंह बरैया ने भाव में आकर यह बयान दिया था लेकिन अब परिणाम कुछ और आए हैं. इसलिए फूल सिंह बरैया द्वारा कही गई बात का सम्मान रखने के लिए यहां पत्रकारों के सामने ही युवक कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह काला किया और फूल सिंह बरैया से अपील की है कि उनकी बात का सम्मान हो चुका है इसलिए अब उन्हें राजभवन के सामने मुंह काला करने की कोई जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details