मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Gurjar Movement: भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण को हिरासत में लिया, आंदोलन में शामिल होने आ रहे थे ग्वालियर - ग्वालियर में गुर्जर समाज का आंदोलन

ग्वालियर में गुर्जर समाज द्वारा जेल भरो आंदोलन की सूचना पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से सुबह से ही तैनात है. आंदोलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

MP Gurjar Movement
ग्वालियर में आंदोलन में शामिल होने आ रहे चंद्रशेखर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 3:32 PM IST

चंद्रशेखर रावण को हिरासत में लिया

ग्वालियर। ग्वालियर गुर्जर ओबीसी एवं अन्य समुदाय द्वारा कथित रूप से किया जा रहे जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण को उनके अन्य साथियों के साथ मुरैना में ही हिरासत में ले लिया गया है. वह ग्वालियर में आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. चंद्रशेखर रावण को मध्य प्रदेश राजस्थानी के बॉर्डर यानी चंबल की राजघाट पर हिरासत में ले लिया है. अभी मुरैना और ग्वालियर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर वार्तालाप कर रहे हैं, लेकिन चंद्रशेखर रावण आंदोल में जाने के लिए अड़े हुए हैं.

पुलिस ने चंद्रशेखर रावण को लिया हिरासत में:बता दें की इस आंदोलन के विरोध में पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार की सुबह से ही कड़ी मुस्तैदी की जा रही थी. ग्वालियर की सीमाओं से लगे हुए अन्य जिलों से भी संपर्क साधा जा रहा था. तभी पुलिस को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण के मुरैना की तरफ से आने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने मुरैना पुलिस से सूचना का आदान प्रदान करते हुए चंद्रशेखर रावण, रविंद्र भाटी, अतुल प्रधान को चंबल नदी के पास से ही हिरासत में ले लिया है. मुरैना पुलिस ने इन्हें सराय छोला थाना क्षेत्र के अल्लाबेली चौकी पर बने चेकिंग पॉइंट पर ही हिरासत कर लिया था. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ग्वालियर में आंदोलन में शामिल होने आ रहे चंद्रशेखर

यहां पढ़ें...

पुलिस मुस्तैद: चंबल के राजघाट पर ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके बाद चंद्रशेखर रावण से मुरैना और ग्वालियर का पुलिस प्रशासन बातचीत कर रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर रावण ग्वालियर में आने के लिए अड़ा हुआ है. मौके पर 1000 की संख्या में पुलिस बल मौजूद है. अगर चंद्रशेखर रावण ग्वालियर में आने की जिद करता है, तो प्रशासन उसकी गिरफ्तारी कर सकता है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details