मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर लगाया डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप, परिवारवाद को लेकर दिया बड़ा बयान - Union Minister Narendra Singh Tomar

एमपी में बीजेपी की ओर से 39 सीटों के सूची जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस को राक्षसी प्रवृत्ति का परिचायक बताया है और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Aug 19, 2023, 5:26 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को लेकर क्या बोला

ग्वालियर।20 अगस्त को ग्वालियर में होने वाली प्रदेश कार्यशील समिति की बैठक से पहले शनिवार को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा की. उनके सवालों का बेवाक तरीके से जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए कांग्रेस पर डर्टी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "कांग्रेस के पास न विषय है न मुद्दा, वो झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस के पास कोई उपलब्धि हो तो जिक्र करें. 2003 से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उस सरकार की क्या उपलब्धि थी ? मनमोहन सिंह के कार्यकाल की क्या उपलब्धि थी ? कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है. मध्य प्रदेश में 15 महीने काम करने का मौका मिला था, लेकिन कोई काम नहीं किया. 2023 के चुनाव में हम कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स के मुद्दे पर नहीं जाएंगे. हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे और जनता हमें आशीर्वाद जरूर देगी. यह हमारा विश्वास है."

टिकटों में परिवारवाद जैसा विषय नहीं: उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर टिकट वितरण में परिवारवाद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "टिकटों में परिवारवाद जैसा विषय नहीं है. सिर्फ उन्हीं लोगों को टिकट दिया गया है जिन नेता का बेटा-बेटी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहा है, लेकिन उनके परिवार का कोई सदस्य किसी पद पर नहीं है. इसे परिवारवाद से जोड़ कर नहीं देख सकते. तोमर ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उसे परिवारवादी बताते हुए कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पिता, राष्ट्रीय महामंत्री पत्नी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेटा और राष्ट्रीय मंत्री बेटी, कोषाध्यक्ष साला है ये परिवारवाद है."

यहां पढ़ें...

सुरजेवाला का बयान निंदनीय:ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि "कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को एमपी चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना कि जो बीजेपी को वोट देगा वह राक्षस है. यह कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है. उनके प्रवक्ता का यह बयान अत्यंत निंदनीय हैं और कांग्रेस राक्षसी प्रवृति का परिचायक है."

ग्वालियर से नाता गहरा:ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक किए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मध्य प्रदेश में ग्वालियर ऐतिहासिक नगरी है, ग्वालियर ऋषि की नगरी है, कुशाभाऊ ठाकरे की अध्ययन नगरी है, ग्वालियर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली है. ग्वालियर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का संदेश दिया. ग्वालियर में देश को पहला मेयर जनसंघ का दिया. ग्वालियर में जनसंघ का कार्यालय बना. ग्वालियर में हमारा नारा गड़ा हुआ है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details