मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर दुष्यंत कुमार ने लगाए गंभीर आरोप, पत्रकार के सवाल पर भड़के सांसद

प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव की रणनीति बनाने और दलित वोट बैंक को साधने राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ग्वालियर पहुंचे.जहां सांसद दुष्यंत कुमार ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं प्रेसवार्ता में दुष्यंत कुमार और पत्रकार के बीच कहासुनी भी हो गई.

Dushyant Kumar
दुष्यंत कुमार

By

Published : Oct 14, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 7:35 PM IST

ग्वालियर।प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव की रणनीति बनाने और दलित वोट बैंक को साधने राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ग्वालियर पहुंचे.जहां सांसद दुष्यंत कुमार ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस के सत्तर साल के शासन को देश का दुर्भाग्य बताया है.

दुष्यंत कुमार ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

दुष्यंत गौतम का कहना है कि कांग्रेस ने देश का विभाजन किया और तब से वह विभाजनकारी नीति पर चल रही है. 75% जनता पीएम मोदी को पसंद करती है. क्योंकि भाजपा सरकार बच्चा पैदा होने पर 6 हजार रुपए देती है. ये हम इसलिए देते हैं, जिससे देश को एक स्वस्थ नागरिक मिले, वहीं आरक्षण के मुद्दे पर क्रीमी लेयर के सवाल को लेकर पूरी तरह टालते दिखे.

सांसद ने कहा कि सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण मिला है. वहीं हाल ही में कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज पर की गई टिप्पणी पर कहा कि यदि कांग्रेस दिनेश गुर्जर पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम इस मामले में निर्वाचन आयोग में जाएंगे.

पढ़ें:बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी,कांग्रेस ने कसा तंज, कहा: BJP पीएम मोदी को नहीं मानती स्टार प्रचारक

पत्रकार के सवाल पर बौखलाए सांसद

वहीं प्रेसवार्ता के दौरान सांसद दुष्यंत कुमार गौतम से एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो सांसद गुस्से में आ गए. जिसके बाद बातों ही बातों में दोनों के बीच विवाद हो गया.पत्रकार ने सांसद दुष्यंत गौतम से सवाल किया, कि सीएम पास आज इतनी संपत्ति कहां से आई है, उसका क्या किसी के पास जवाब है. इस सवाल पर दुष्यंत गौतम बोले कि इसका जवाब मैं नहीं कांग्रेस देगी. और गुस्से में आ गए. जिसके बाद पत्रकार और दुष्यंत गौतम के बीच जमकर कहा सुनी हुई. जो करीब 2 मिनट तक चलती रही. बाद में पत्रकार यह कहते हुए बाहर निकल गया, कि जब किसी सवाल का जवाब ही नहीं देना था, तो प्रेसवार्ता क्यों बुलाई.

Last Updated : Oct 14, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details