मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Crime News ग्वालियर में शादी के नाम पर नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म, रा जधानी में लड़की से छेड़खानी, आरोपी की तलाश जारी - भोपाल पड़ोसी ने लड़की से छेड़छाड़ की

मध्यप्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के ग्राफ बढ़ रहे हैं. ताजा मामला भोपाल और ग्वालियर से सामने आया है, जहां ग्वालियर में एक नाबालिग ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया गया(Gwalior minor raped on pretext of marriage). वहीं भोपाल में एक लड़की के पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की(Bhopal neighbour molest girl). दोनों ही मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

gwalior minor raped on pretext of marriage
ग्वालियर नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

By

Published : Jan 8, 2023, 5:56 PM IST

एमपी क्राइम न्यूज

ग्वालियर/भोपाल। ग्वालियर और राजधानी से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ग्वालियर मेंशादी का झांसा देकर एक नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म किया. अब ये लड़की बालिग हो चुकी है. जब उसके साथ रेप की घटना हो रही थी तब वो महज 15 साल की थी. पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है(Gwalior minor raped on pretext of marriage). भोपाल में एक लड़की को उसके ही पड़ोस में रहने वाला लड़का आए दिन परेशान करता था, जिससे तंग आकर लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
शादी के नाम पर दुष्कर्म: ग्वालियर के सदर बाजार मुरार में प्रदीप जाटव नामक युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की. इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. जब लड़की बालिग हुई और उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो लड़का साफ तौर पर मुकर गया. लड़की के मुताबिक 3 साल पहले प्रदीप उसे अपने दोस्त के फ्लैट पर ले गया था. यहां लड़की से प्रदीप जाटव ने दुष्कर्म किया था. कुछ समय तक लड़की शादी के बात को सच मानते हुए शांत रही. इस दौरान प्रदीप उसके साथ लगातार शारीरिक संपर्क स्थापित करता रहा. जब लड़की ने शादी का दवाब बनाया तो लड़के ने मना करते हुए बताया कि उसका कहीं और संबंध है.

MP शिवपुरी में छात्रा ने बर्थडे पर किया सुसाइड, छिंदवाड़ा में नाबालिग के साथ हैवानियत

आरोपी की तलाश में पुलिस: इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्रदीप जाटव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है(Bhopal neighbour molest girl). फिलहाल अपराध दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं पीड़ित लड़की का मेडिकल भी कराया गया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया जाएगा.

छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने किया कंप्लेन:भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ठंड होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से छत पर धूप सेंकने जा रही थी. इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक भी अपने घर की छत पर पहुंच जाता था. यहां आने के बाद वह महिला के सामने अश्लील हरकत करता था. शनिवार जब महिला ने उसके इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसकी छत पर ईंट और पत्थर फेंके. जिससे परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने छेड़खानी और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details