ग्वालियर। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर लगातार कार्यकर्ता और नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. यही वजह है अब कांग्रेस पार्टी आलाकमान नाराज नेताओं और सिंधिया समर्थकों को बड़ा पद देकर उनको साधने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:विदेशियों ने कांग्रेस की स्थापना लोकतंत्र को खत्म करने के लिए किया था: नरोत्तम मिश्रा
इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश महासचिव बनाया है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा सिंधिया के करीब थे, लेकिन जब सिंधिया बीजेपी में गए तो उन्होंने सिंधिया से दूरी बना ली. उसके बाद माना जा रहा था कि आनंद शर्मा सिंधिया के साथ कभी भी जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आनंद शर्मा को बड़ा पद देकर अफवाहों को विराम दे दिया है.
प्रदेश महामंत्री बनाए गए आनंद शर्मा का कहना है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और हम सब मिलकर उपचुनाव में ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा, डबरा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत कर जनता के विश्वास को जीतकर इन गद्दारों को सबक सिखाएंगे.