ग्वालियर। सोमवार से मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जिसमें पहला पेपर हिंदी का हुआ. हिंदी का पेपर खत्म होने के बाद छात्र काफी खुश नजर आए. उनका कहना है कि आज का पेपर काफी सरल था, इस वजह से उनके अच्छे अंक आने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश बोर्ड ने जिस तरीके से हिंदी का पेपर बनाया है उम्मीद है कि ऐसे ही बाकी पेपर भी आएंगे.
12वीं की पहली परीक्षा संपन्न, आसान पेपर आने से छात्रों में खुशी - first paper of 12th MP board
एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा सोमवार को हिंदी के पेपर से शुरु हुई. इसमें ग्वालियर से 25 हजार 677 छात्र शामिल हुए.
छात्रों का कहना है कि पहले पेपर के चलते हमारे ऊपर तनाव था, लेकिन हिंदी का पेपर सरल आने की वजह से बाकी पेपर भी अच्छे जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि प्रदेश में सोमवार को एक लाख 21 हजार 818 छात्रों ने ये परीक्षा दी है.
वहीं अगर ग्वालियर जिले की बात कि जाए तो इस परीक्षा में 25 हजार 677 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिले में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से संवेदनशील 35 और 12 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.