ग्वालियर।गुजरात जीतने के बाद अब मध्य प्रदेश में मिशन 2023 के लिए बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारिया शुरू कर दी हैं. इसका समय आ गया है. गुजरात के अंदर जो आंधी आई है, वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर- चंबल से लेकर बैतूल- अलीराजपुर तक जाकर पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक पहुंचेगी और 2023 में मध्यप्रदेश में भी इतिहास बनेगा.
गुजरात चुनाव में बंपर जीत से BJP जोश में, प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा बोले - MP में भी चलेगी आंधी - MP में भी चलेगी आंधी
गुजरात चुनाव में मिली बंपर जीत से बीजेपी में गजब का उत्साह (BJP enthused bumper victory Gujarat) दिख रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि गुजरात की आंधी अब एमपी में घुसेगी. संगठन ने मिशन 2023 और 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि ये आंधी ग्वालियर-चंबल में भी चलेगी. अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजीपी भारी बहुमत से (VD Sharma said we win also MP) सरकार बनाएगी.
गुजरात चुनाव में बंपर जीत से BJP जोश में प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा बोले
ग्वालियर-चंबल इलाके पर फोकस :इसके साथ ही वीडी शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि मिशन 2023 के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी एकजुट होकर तैयारी कर रही है. सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत ग्वालियर-चंबल अंचल से की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ग्वालियर में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आए हुए हैं. जहां ग्वालियर चंबल संभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं.