भाजपा नेता प्रभात झा और पूर्व मंत्री माया सिंह ने डाला मत
ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मतदान करने के लिए हनुमान चौराहे के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर स्थित शासकीय विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ग्वालियर पूर्व की भाजपा प्रत्याशी माया सिंह फूल बाग परिसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंची जहां उन्होंने अपने पुत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अभिभाषक एमपीएस रघुवंशी ने टकसाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया. भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर संविधान द्वारा प्रदत्त मत के अधिकार को सभी को प्रयोग करना चाहिए. इसी से हम सरकारों को बनाते और बिगाड़ते हैं इसलिए मतदान तो सभी लोगों को करना चाहिए. वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी माया सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर वह बेहद आशान्वित है उनका कहना है कि मतदान का प्रतिशत दोपहर तक बढ़ने से यह बात स्पष्ट हो रही है कि इससे भाजपा प्रत्याशियों को लाभ होगा.