मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chambal Chunav Live: भिंड जिले में अब तक 52.14% वोटिंग, मुरैना के बड़ापुरा गांव में मतदान का बहिष्कार - भिंड में मतदान से पहले हुआ मॉकपोल

gwalior chambal voting live updates in hindi
ग्वालियर चंबल लाइव अपडेट्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 4:12 PM IST

16:11 November 17

ग्वालियर में दिग्गजों ने डाले वोट

भाजपा नेता प्रभात झा और पूर्व मंत्री माया सिंह ने डाला मत

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मतदान करने के लिए हनुमान चौराहे के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर स्थित शासकीय विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ग्वालियर पूर्व की भाजपा प्रत्याशी माया सिंह फूल बाग परिसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंची जहां उन्होंने अपने पुत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अभिभाषक एमपीएस रघुवंशी ने टकसाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया. भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर संविधान द्वारा प्रदत्त मत के अधिकार को सभी को प्रयोग करना चाहिए. इसी से हम सरकारों को बनाते और बिगाड़ते हैं इसलिए मतदान तो सभी लोगों को करना चाहिए. वहीं भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी माया सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर वह बेहद आशान्वित है उनका कहना है कि मतदान का प्रतिशत दोपहर तक बढ़ने से यह बात स्पष्ट हो रही है कि इससे भाजपा प्रत्याशियों को लाभ होगा.

13:54 November 17

मुरैना के बड़ापुरा गाँव में मतदान का बहिष्कार

मुरैना के बड़ापुरा गाँव में मतदान का बहिष्कार

मुरैना के बड़ापुरा गाँव में स्कूल नहीं तो वोट नहीं

मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र की महाटोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बड़ापुरा गाँव में 734 ग्रामीण मतदाताओं द्वारा पोलिंग बूथ नंबर 301 पर मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्कूल नहीं तो वोट नहीं. पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर वोट डालने का बहिष्कार किया है. उक्त गांव में कुशवाह समाज के लोग निवास करते हैं ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव के 300 से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय न होने के कारण अन्य गांव में जाकर अध्ययन कर रहे हैं. जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने गांव में बंद पड़े स्कूल की मांग जिलाधीश से लेकर राजनीतिक नेताओं तक का कई बार की जा चुकी है. लेकिन सभी ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें अभी तक गुमराह किया है. आज सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर के वोट न डालने का मन बना चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक पिछले 6 घंटे तक पोलिंग बूथ पर कोई भी ग्रामीण मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है. बडा पुरा पोलिंग बूथ पर वोट न डालने की खबर सुनकर तहसील वन मोर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया लेकिन गांव वाले वोट डालने तैयार नहीं हुए.

13:53 November 17

भिंड में मतदान जारी

भिंड में 1 बजे तक 40.86 प्रतिशत मतदान

भिंड जिले की पाँच विधानसभाओं में दोपहर 1 बजे तक 40.86 प्रतिशत मतदान हुआ. अटेर विधानसभा में 42.60 प्रतिशत, भिड़ विधानसभा में 34.35 प्रतिशत, लहार में 45.03 प्रतिशत, मेहगांव में 42.12 प्रतिशत और गोहद विधानसभा में 40.54 फीसदी मतदान संपन्न हुआ.

13:52 November 17

ग्वालियर में मतदान का प्रतिशत

  • 14 ग्वालियर ग्रामीण पुरुष 45.03 महिला 42.10 टोटल 43.67
  • 15 ग्वालियर पुरुष 40.34 महिला 32.35 अन्य 0.09 टोटल 36.57
  • 16 ग्वालियर पूर्व पुरुष 34.80 महिला 26.14 टोटल 30.73
  • 17 ग्वालियर दक्षिण पुरुष 38.58 महिला 29.57 टोटल 34.24
  • 18 भितरवार पुरुष 42.77 महिला 39.59 टोटल 41.15
  • 19 डबरा पुरुष 44.53 महिला 35.15 टोटल 40.09

12:20 November 17

ग्वालियर में सिंधिया ने किया मतदान

  • ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एएमआई शिशु मंदिर में किया मताधिकार का प्रयोग
  • ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी मायासिंह ने भी सरस्वती शिशु मंदिर में डाला अपना मत
  • वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने परिवार सहित किया मतदान

12:19 November 17

भिंड में भाजपा प्रत्याशी हुए घायल

  • भिंड से बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमले के बाद मानहड़ गांव में दोबारा हिंसा
  • एक युवक को गोली लगने का वीडियो आया सामने
  • वोट डालने जा रहे कृष्णा भदौरिया नाम के युवक को लगी गोली
  • घायल युवक का आरोप- ख़ुद मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया ने चलायी थी गोली
  • घटना के बाद घायल को ग्वालियर किया रैफर
  • मेहगांव विधानसभा के मानहड़ गाँव में पोलिंग बूथ की घटना

11:30 November 17

राकेश शुक्ला पर हमला

मुरैना में हमले की खबर
  • भिंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला
  • मांनहड़ गांव में किया पथराव, पत्थर लगने से घायल हुए भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला.
  • गाड़ी के टूटे कांच, फायरिंग की भी खबर. भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर रवाना

11:10 November 17

मतदान केंद्र पहुंचे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

ग्वालियर मेंप्रद्युमन सिंह तोमर ने डाला वोट

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र

पत्नी, बेटी और बेटे के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया मतदान

कहा -अबकी बार प्रचंड बहुत सी भाजपा बनाएगी सरकार

10:50 November 17

ग्वालियर में मतदान जारी

ग्वालियर में सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ,ग्वालियर ग्रामीण

पुरुष 12.51 महिला 12.43 टोटल 11.93

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर

पुरुष 10.51 महिला 7.13 टोटल 8.91

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व

पुरुष 8.37 महिला 5.52 टोटल 07.03

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 17 ग्वालियर दक्षिण

पुरुष 10.13 महिला 6.66 टोटल 8.46

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार

पुरुष12.84 महिला12.48 टोटल 12.68

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा ( अजा)

पुरुष 12.14 महिला 8.88 टोटल 10.54 टोटल

09:46 November 17

ग्वालियर में पोलिंग बूध पर विवाद

ग्वालियर में बीएलओ के साथ मारपीट

दक्षिण विधानसभा के पोलिंग 149 पर मारपीट. बीएलओ अभिषेक के साथ मारपीट. कंपू थाने में पुलिस ने लिया हिरासत में

09:46 November 17

भिंड में नजरबंद किए गए विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी

कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा से प्रत्याशी भिंड विधायक संजीव कुशवाह को किया गया नजरबंद. प्रशासन ने तीनों प्रत्योशियों को सर्किट हाउस में बैठाया. अटेर से विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया, उनके भाई देवेंद्र भदौरिया और कांग्रेस से प्रत्याशी हेमंत को भी समर हाउस में नजरबंद किया.

09:20 November 17

शिवपुरी के कोलारस में ईवीएम मशीन खराब

शिवपुरी के घोसीपुरा में EVM मशीन हुई खराब

शिवपुरी शहर के घोसीपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 103 पर ईवीएम खराब होने के कारण सुबह मतदान हुआ प्रभावित. 1 घंटे तक शुरू नहीं हो पाएगी EVM मशीन. इसी तरह से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 106 कुंवरपुर में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ.

08:55 November 17

मुरैना में दो पक्षों में विवाद

मुरैना में दो पक्षों में हुआ पथराव

दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर हुआ हंगामा. दिमनी में दो पक्षों में हुआ पथराव. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को खदेड़ा. दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर है सबकी नजर. विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. मतदान केंद्र पर अत्यधिक सशस्त्र बल किया तैनात.

08:47 November 17

मुरैना कलेक्टर ने किया मतदान

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने गणेशपुरा स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान

08:45 November 17

ग्वालियर में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने डाला वोट

  • ग्वालियर में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने किया मतदान
  • आशीष अग्रवाल ने ETV भारत से की बातचीत
  • भाजपा फिर मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बना रही है सरकार

08:41 November 17

दिमनी में गोली की गूंज

  • दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में मतदान करने जा रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला.
  • भाजपा समर्थकों पर मारपीट के लगाए आरोप.
  • दहशत फैलाने बदमाशों ने की युवक की मारपीट.
  • घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.
  • मतदान केंद्र से पहले युवक पर बदमाशों ने किया पत्थरों से हमला

08:35 November 17

मुरैना की सुमावली विधानसभा में लगी मतदाताओं की कतार

मुरैना की सुमावली विधानसभा में की EVM मशीन हुई खराब

सुमावली विधानसभा बूथ क्र. 240 जतावर गांव की EVM मशीन में आई खराबी. मतदान केंद्र पर लगी महिला पुरुषों की लगी लंबी कतारें. मशीन खराब होने से मतदाता हो रहे हैं परेशान. अभी तक मतदान नहीं हुआ शुरू. प्रशासन ने दूसरी EVM मशीन मंगाई है.

08:34 November 17

मुरैना जिले में भारी संख्या में पुलिस तैनात

मुरैना की सुमावली विधानसभा में मतदाताओं में दिखा उत्साह

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा का मतदान केंद्र जौरी में क्रमांक -220 पर महिला-पुरुष मतदाताओं में दिखा उत्साह. सुबह 7 बजे से लगे लाइन में वोटरों ने कहा पहले मतदान उसके बाद काम. पुलिस सुरक्षा में हो रहा मतदान.

08:20 November 17

भिंड जिले में वोटिंग जारी

  • भिंड जिले में मतदान शुरू
  • कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सपत्नीक पिंक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.
  • सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने किया मतदान

08:04 November 17

नारायण शेजवलकर ने किया मतदान

ग्वालियर

  • सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी पत्नी के साथ तेरापंथी धर्मशाला नई सड़क पर वोट डाला

08:03 November 17

शिवपुरी: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सबसे पहले डाला पहला वोट

यशोधरा राजे सिंधिया और सांसद विवेक शेजवलकर ने किया मतदान

शिवपुरी विधानसभा में आज खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपना मतदान किया है. बता दे कि खेल मंत्री ने आज सबसे पहला वोट अपने बूथ तात्या टोपे मतदान क्रमांक 152 पर किया है. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इससे पहले लगातार शिवपुरी विधानसभा से विधायक रही हैं. लेकिन इस बार बीमारी का हवाला देने के बाद वह इस बार शिवपुरी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ी. इसके अतिरिक्त प्रचार प्रसार से भी उनके द्वारा दूरी बनाकर रखी गई थी.

07:20 November 17

ग्वालियर में मतदान की शुरुआत

  • ग्वालियर में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत
  • मतदान प्रक्रिया शुरू
  • जिले में कुल 15 लाख 82 हजार 824 मतदाता डालेंगे वोट
  • जिले में कुल 1662 मतदान केंद्र

07:15 November 17

मुरैना जिले में वोटिंग शुरु

  • मुरैना जिले में 1706 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरु
  • 6 विधानसभा क्षेत्रों में 14 लाख 83 हजार 500 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
  • जिले में 694 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील.
  • अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर बीएसएफ की गई तैनात.

06:40 November 17

भिंड में मतदान से सबसे पहले हुआ मॉकपोल

भिंड ग्वालियर में मतदान शुरु

मध्य प्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव है कुछ ही देर में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे प्रदेश के भिंड ज़िले में भी मतदान से पहले प्रत्याशियों के एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न कराई गई.

06:26 November 17

ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों पर मतदान आज

Gwalior Chambal Voting Live Updates:मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है. प्रदेश में कुल 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. करीबन 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बात करें ग्वालियर चंबल अंचल की तो यहां 34 सीटों पर वोटिंग होगी. अंचल में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं. ईटीवी भारत पर देखें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट.

Last Updated : Nov 17, 2023, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details