ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, नौतपा से पहले शुरू हुए गर्मी के दौर से फिलहाल 28 मई तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. जिसके चलते नौतपा के दूसरे दिन भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इस दौरान मजबूरन घर से बाहर निकलने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्वालियर में पिछले 5 दिनों से पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, जबकि मंगलवार दोपहर तक पारा 44.8 तक जा पहुंचा, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं. प्रचंड गर्मी के चलते लोग सुबह 11 बजते ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो जाते हैं, सड़कें सुबह से ही सूनी रहती हैं. बाजार में सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.
नौतपा में आसमान से बरस रही 'आग', ग्वालियर-चंबल में पारा 45 डिग्री के पार - 45 degree temperature
ग्वालियर क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 मई तक ग्वालियर चंबल अंचल में यही हालात रहने वाले हैं, नौतपा के दूसरे दिन भी पारा 45 डिग्री के आसपास रहा.
खाली सड़क
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के चलते ग्वालियर-चंबल अंचल भीषण गर्मी की चपेट में है, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस सप्ताह के अंत में आंधी और बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं दिहाड़ी मजदूरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में कैद हैं, लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है. ऐसे में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.