मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल - MP PSC Prelim

प्रदेश भर में लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. ग्वालियर में दो पारियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. शुरुआती दौर में 15 से 20 फ़ीसदी छात्र अनुपस्थित रहे.

MP PSC Prelim Exam held on Sunday
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू

By

Published : Jan 12, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:29 PM IST

ग्वालियर। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित हो रही एमपी पीएससी प्री परीक्षा को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:15 से 4:15 तक आयोजित की जाएगी. ग्वालियर में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू

संभागीय पर्यवेक्षक के रुप में पूर्व आईएएस अधिकारी अखिलेंद्र अर्जरिया और पर्यवेक्षक शिव कुमार गुप्ता को बनाया गया है. इनकी देखरेख में परीक्षा आयोजित की जा रही है. कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है. किसी भी तरह की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details