ग्वालियर। देहात के आरोन थाना क्षेत्र में बुधवार को दबंगों ने सरपंच विक्रम रावत के चचेरे भाई रामनरेश रावत की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं सरपंच के चाचा भरत रावत के साथ मारपीट की, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हमलावर सरपंच विक्रम रावत के पूरे परिवार को मारने आए थे. घायल चाचा को गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
दबंगों ने सरपंच के परिवार पर किया हमला, एक की मौत, एक घायल - एमपी लेटेस्ट न्यूज
जिले में बुधवार को बदमाशों ने सरपंच के चचेरे भाई और चाचा पर हमला कर दिया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुजारी हत्याकांड: परिजनों का आरोप, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और परिजन करते थे प्रताड़ित
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वारदात से पहले मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई थी. आरोपी सरपंच को मारने आए थे, लेकिन जब सरपंच नहीं मिला, तो उसके चाचा और चचेरे भाई सहित अन्य परिजनों पर हमला कर दिया. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है क्योंकि मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी बदला लेने के लिए रात में आरोपियों को ढूंढ रहे थे. रात में पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पोसन रावत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.